IPL 2021 KKR vs SRH: Historical moment in IPL, 2 Jammu & Kashmir played together| वनइंडिया हिन्दी

2021-10-03 730

A big match is being played between Kolkata Knight Riders and Surizers Hyderabad at the moment where Hyderabad has not scored very well while batting first. Batting first today, the entire team of Hyderabad has managed to score only 115 runs losing 8 wickets in 20 overs. Looking at this target, it looks like KKR's team will easily achieve this target.This match is also very special for Hyderabad team because today not one but 2 players are playing in their team who belong to Jammu and Kashmir.

कोलकाता नाईट राइडर्स और सुराइज़र्स हैदराबाद के बीच इस वक़्त एक बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है जहा हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बिलकुल अच्छा स्कोर नहीं लगाया है। हैदराबाद की पूरी टीम ने आज पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर्स में 8 विकेट्स गवां कर महज़ 115 ही रन्स बना पाई है। इस लक्ष्य देखते हुए ऐसा लग रहा है KKR की टीम इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी। हैदराबाद की टीम के लिए भी ये मुकाबला बेहद ख़ास है क्युकी आज उनकी टीम में एक नहीं बल्कि 2 ऐसे खिलाड़ी खेल रहे है जिनका ताल्लुक जम्मू-कश्मीर से है।

#IPL2021 #KKRvsSRH #Jammu&Kashmir